04 September 2009

इंडिया न्यूज़ के नाम पर झांसा, एक पत्रकार के नाम पर रिपोर्ट

छः महीने से चल रही उठापटक आखिरकार थाने जाकर ही समाप्त हुई। रायपुर के एक पत्रकार चिंतामणि गढ़वाल ने सहारा समय के पूर्व संवाददाता ज़रीन सिद्दीकी के ख़िलाफ़ गंज थाने के अलावा पुलिस के वरिष्ठ आधिकारियों को एक पत्र सौंप दिया है। चिंतामणि के आवेदन के अनुसार इंडिया न्यूज़ के नाम पर दिल्ली के कोई फारूक और रायपुर के ज़रीन सिद्दीकी ने उससे तीन लाख बीस हज़ार रुपये यह कहकर लिए कि वो उन्हें इंडिया न्यूज़ में छत्तीसगढ़ का ब्यूरो चीफ बना देंगे। आठ मार्च २००९ से चल रहा यह खेल आखिरकार आज ख़त्म हो ही गया। चिंतामणि ने एक आवेदन के साथ आधिकारियों को वो सी डी भी सौंपी है जिसमें फारूक और ज़रीन ने पैसों के लेनदेन कि बात स्वीकारी है और जल्दी से जल्दी उनका काम करवाने की बात कही है। चिंता के पत्र में इंडिया न्यूज़ दिल्ली के senior principal corrospondent मुकुंद शाही का भी उल्लेख है। चिंतामणि के इस आवेदन ने फ़िर से पुलिस और पत्रकारों को चिंता में डाल दिया है।
चिंता के पत्र पर गौर करें तो आठ मार्च २००९ को उसने ये राशि अपने साथी रवि अग्रवाल और अतुल्य चौबे के सामने महाराजा होटल फाफाडीह में ज़रीन को सौंपी थी। इसके अलावा ज़रीन के flight की ticket aur hotel ka bill bhi chinta ne polis ko saumpa hai..

2 comments: