02 July 2009

ऐसे होगा प्रेस क्लब का चुनाव ?

...आखिर हुआ वही जो हम सब चाहते थे। केबल मालिकों को मुगालते में रखकर जबरदस्ती दादा बनने वालों को प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष ने बता दिया है की उनका समय अभी ठीक चल रहा है, और जब तक उनका समय ठीक चल रहा है तब तक कोई उनके रास्ते में न आए तो बेहतर है..स्वयम्भू चुनाव अधिकारी बन बैठे एक पत्रकार को तो बैठक छोड़कर भागने की नौबत आ गयी थी। अरे आपस के लोग हैं बैठकर निपटा लेते। पर डेढ़ होशियार लोगों को कौन समझाए..अच्छा लगा , दो और चुनाव अधिकारी ऊपर बैठा दिए गए... प्रेस क्लब को अब वाद से बचाना होगा। इसी वाद के कारण निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाते। कुछ प्रतिबद्ध वोट हैं , जो एकतरफा पड़ते हैं। इसीलिये वाद का प्रभाव कम नहीं हो पा रहा है । बेशर्मी की हद्द पार कर दो संपादक ऐसे हैं जो फ़िर से अध्यक्ष बनना चाहते हैं , अरे भाई संपादक हमारे यहाँ चुनाव नहीं लड़ सकते। पद की लालसा में पागल हो गए हैं दोनों। finaly २३ अगस्त को चुनाव होंगे। दूध का दूध और पानी का पानी। किसी का नाम मतदाता सूची से काटने वालों को याद रखना चाहिए की उनके नाम के ऊपर दो और नाम भी आ सकते हैं , एक जगह की ज़मीन तो बचा नहीं सके अब अच्छा है अपनी ज़मीन और अपना ज़मीर बचा लो॥

1 comment:

  1. hahaahahahah....bhai press kalab ka chunav hai ye bhi rajniti hai jang aur rajniti me sab jayaz hai to bhir kyu apne muh se aag ugalte ho aap bhi chunav me khade ho jao taki nishpaksh karya ho jaye ????????

    ReplyDelete