23 January 2011

एक और पत्रकार की हत्या..मीडिया और सरकार आमने सामने

छुरा गाँव के एक पत्रकार उमेश राजपूत की आज देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गयी. कुछ दिन पहले ही उमेश ने छुरा थाने में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई थी की गाँव की एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने एक खबर को लेकर उसे देख लेने की धमकी दी है. खबर ये थी की छुरा में आयोजित एक सरकारी स्वास्थ्य शिविर में गलत उपचार के कारण एक मरीज की जान पर बन आयी थी. उमेश ने अपने अखबार नयी दुनिया में इसे प्रमुखता से भेजा और खबर छपी भी. उस नेत्र सहायिका ने कुछ दिन बाद उमेश के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत भी अपने बचाव के लिए दर्ज करा दी थी, नतीजा सबके सामने है. आज उमेश हमारे बीच नहीं है. मुझे अब लगने लगा है की सरकार पत्रकारों को उकसा रही है. एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी की इतनी बखत हो गयी की वो सुपारी देने लगी. पूरे मामले की लीपा पोती शुरू हो गयी है. कल पुलिस बोलेगी की ये आपसी रंजिश का मामला था. शिविर वाली खबर से उसका कोई लेना देना नहीं है. कल सुबह मैं भी छुरा जा रहा हूँ. अब देखते हैं.

1 comment:

  1. अफ़सोस जनक कृत्य।
    गहराई से जाँच होनी चाहिए।
    हत्या के मकसद के विषय में।

    ReplyDelete