08 May 2010

अलाल - दलाल अब करने लगे धमाल

घर बैठे हिन्दुस्तान न्यूज़ के मालिक से हजारों रुपये ऐंठने वाले अलाल - दलाल अब धमाल करने लगे हैं। अब रोजाना उनकी बैठक कथित चैनल में होने लगी है। विद्युत् विभाग का अमला जब जांच के लिए पहुंचा , तो दस मिनट में मोहसिन अली सुहैल और अनिल पुसदकर पहुँच गये और मामला सल्टाया। अब तो नेशनल लुक के सम्पादक और पत्रकारों में चाणक्य के रूप में चर्चित प्रशांत शर्मा भी वहां जाने लगे हैं। यही तो चाहता था मैं। अरे कोई तुमको पैसा दे रहा है, तो उसका काम करो ना। अनिल पुसदकर तो हिंदुस्तान जाते ही नहीं थे बस नाम चाहते थे वो, एम् चैनल में भी उनका यही रवैय्या है, अब जब झटका लगा तब समझ में आया की मालिक अगर पैसा देता है तो वसूलना भी जानता है, फिलहाल u- tube के भरोसे चल रहा है हिन्दुस्तान न्यूज़। अब सब ठीक करने में लगे हैं अब तक अलाली में ज़िंदगी गुज़ार रहे लोग। यही तो चाहता था मैं। आयकर विभाग इस बात की जांच करेगा ही की राजेश शर्मा अचानक करोडपति कैसे बन गया और किन शर्तों पर अनिल पुसदकर और मोहसिन अली सुहैल उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। विदेशी पैसों के निवेश और उसके मध्यस्थों का खुलासा आज नहीं तो कल होगा ही। मुख्यमंत्री भी आज कल में हडताली कर्मचारियों से मिलेंगे ही। सारी पोल धीरे धीरे खुल जाएगी।
हिन्दुस्तान न्यूज़ के आंदोलित कर्मचारियों को एक झटका तब लगा जब चार लोग उन्हें छोड़कर वापस चले गये, ये वोही चार लोग थे, जिनके कारण हड़ताल की नौबत आयी। मुझे वापस लौटकर जाने वाले कर्मचारियों से कोई गिला नहीं है, दुःख इस बात का है की जिन लोगों के झांसे में आकर वे ग्रांड टी वी छोड़कर हिन्दुस्तान आये थे उन्हीं लोगों ने उन्हें धोखा दिया , और अब वे फिर उनके झांसे में आ गये। आज नहीं तो कल फिर उन्हें धोखा मिलेगा। मैं चाहता था की नए पत्रकार संगठित रहें पर डेढ़ होशियार लोग अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार रहे हैं । दो तीन साल में उन्हें लगने लगा है की वे मीडिया के शाहंशाह हो गये हैं । एक बार जहाँ धोखा खाए, जिसको खुले आम गन्दी गन्दी गलियां देते रहे , उन्ही के साथ फिर किस मुंह से काम कर पाएंगे। समझ से परे है। खैर । उनका जीवन है, जैसे जीना है जियें । ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दे।

1 comment:

  1. char log hi to aaye hain baaaki to sab aap ke sath hain naaa ......
    mere khyaal se raipur ke aur bhi cable chaanel awaidh hain.. ....
    uskaaa bhi kuchh honaaa chahiye


    waise aapke sutra bahut tagde hain... aur mujhe maaloom hain badhaaai ho

    ReplyDelete